फतेहपुर, मई 5 -- बिंदकी। प्रक्रिया पूरी होते ही चुनावी सरगर्मी चरम पर पहुंच चुकी है। अधिवक्ताओं को रिझाने और अपने पाले में करने के साथ गुणा भाग की गणित का फैसला आज यानि सोमवार को हो जाएगा। जहां पर अध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए घमासान देखने को मिलेगा। मतदान के साथ मतगणना और घोषणा के बाद ताजपोशी होगी। बिंदकी तहसील इकाई आदर्श अधिवक्ता संघ के वार्षिक चुनाव के गुजरते दिनों के साथ सरगर्मी अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। अध्यक्ष के लिए राजेंद्र कुमार मिश्रा, रमाशंकर शुक्ल, अश्विनी मिश्र व कल्याण सिंह यादव कुल चार दावेदार तो महामंत्री पद के लिए सुनील तिवारी, राकेश सोनकर, लक्ष्मी सिंह गौतम के बीच कड़ा संघर्ष होगा। प्रत्याशी व उनके समर्थक गुणा भाग के समीकरण, जातीय समीकरण और प्रचार प्रसार से अधिवक्ता मतदाता के बीच अपनी पैठ जमाने में जुटे थे। जहां पर...