पलामू, फरवरी 24 -- मेदिनीनगर। अधिवक्ता संघ पलामू के महासचिव अजय कुमार पांडेय ने अधिवक्ता संशोधन अधिनियम-2025 में संशोधन संबंधी केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि नये अधिनियम के कई प्रावधानों से पूरे देश के अधिवक्ताओं में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त था। इसे देखते हुए कई स्थानों पर बार एसोसएिशन व अधिवक्ता आंदोलित थे। अधिवक्ताओं के रुख को भांपते हुए केंद्र सरकार ने इसमें सुधार का आश्वासन दिया है। यह स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के निर्णय पर बार काउंसिल आफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने अधिवक्ताओं को अपना आंदोलन समाप्त कर 24 फरवरी से कार्य पर वापस लौटने का आह्वान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...