समस्तीपुर, अप्रैल 29 -- दलसिंहसराय। अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ भवन में मंगलवार को नव नवनिर्वाचित पदधारकों की प्रथम बैठक संघ के अध्यक्ष प्रभात कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपस्थित महासचिव राजीव रंजन सिंहा सहित अन्य सभी पदधारकों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद प्रस्ताव पारित कर यह निर्णय लिया गया कि सभी अधिवक्ता वकालनामा एवं पैरवी पेपर का प्रयोग करेंगे। इसके साथ ही संघ का मासिक सदस्यता शुल्क नियमित रूप से अदा करेंगे। मासिक सदस्यता शुल्क अदा नहीं करने पर आगामी चुनाव में उन्हें मतदाता बनने से वंचित करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में उपाध्यक्ष जीवन प्रसाद वर्मा, आजय कुमार मिश्रा, उग्र नारायण कमल, संयुक्त सचिव प्रभात कुमार मिश्रा, नवीन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, सहायक सचिव शिव कुमार, उमेश कुमार, भूषण पासवान, कार्यकारि...