लातेहार, जुलाई 14 -- लातेहार,प्रतिनिधि। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। चुनाव को लेकर 14 जुलाई को मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। इसकी जानकारी चुनाव अधिकारी गणेश प्रसाद, अनिल ठाकुर व संतोष रंजन कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। इस चुनाव में जिला के 98 अधिवक्ता अपने मत का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि 16 एवं 17 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक नामांकन प्रपत्रों की बिक्री होगी। उसी दिन चुनाव के लिए पूर्वाह्ण 11:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक नामांकन प्रपत्र भरा जायेगा, जबकि 18 जुलाई को नामांकन प्रपत्र की स्क्रूटनी होगी। 19 जुलाई को पूर्वाह्ण 11 बजे से 2 बजे तक नाम वापसी के प्रत्याशियों का फाइनल लिस्ट का प्रकाशन किया जायेग...