पीलीभीत, फरवरी 18 -- पीलीभीत। पूरनपुर में रजिस्ट्री दफ्तर का निरीक्षण करने पहुंचीं एडीएम ऋतु पूनिया पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष से अभद्रता का आरोप लगा। अधिवक्ताओं ने इस पर नराजगी जताते हुए एडीएम का घेराव किया। हंगामे के बीच लंबी चली वार्ता के बाद एडीएम ने अधिवक्ताओं को पहचानने में होने वाली गलतफहमी की बात कही। तब हंगामा शांत हो सका। पूरनपुर के मंगलवार को नक्शा प्रोजक्ट की शुरूआत पर एडीएम नगर पालिका परिषद पहुंची थी। यहां आयोजन के बाद औचक रजिस्ट्री दफ्तर का निरीक्षण करने पहुंचीं। यहां रजिस्ट्री दफ्तर में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष व अन्य अपने काम में व्यस्त थे। इसी दौरान अधिवक्ताओं को बाहर जाने को कह दिया गया। आरोप है कि अधिवक्ता संध के अध्यक्ष से अभद्रता की गई। इसके बाद अधिवक्ता एकत्र हो गए और एडीएम का घेराव कर विरोध जताया गया। लंबी चली वार्ता...