प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 5 -- लालगंज। स्थानीय तहसील में होने वाले संयुक्त अधिवक्ता संघ का चुनाव नौ मई को होना है। आठ मई को अधिवक्ताओं का दक्षता भाषण होगा। चुनाव की तिथि करीब होने से प्रत्याशियों में सरगर्मी बढ़ गई है। वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशी अपने अपने तरीके अपनाने लगे हैं। अधिवक्ता संघ के चुनाव में इस बार अध्यक्ष पद पर कांटे की टक्कर देखी जा रही है। चुनाव समिति के प्रवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी हो गई है। नौ मई को चुनाव के बाद शाम तक परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...