प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 7 -- कचहरी और तहसील के अधिवक्ता संगठन के चुनाव बार काउंसिल ने तीन महीने के लिए रोक लगा दी है। बार काउंसिल का पत्र मिलने के बाद कचहरी और तहसीलों में चल रही चुनावी सरगर्मी थम गई। कचहरी के जूनियर बार एसोसिशन व सदर तहसील के एक अधिवक्ता संगठन का चुनाव नवंबर माह में प्रस्तावित था। इसे लेकर अधिवक्ता चुनावी तैयारी में जुटे थे, जिससे सरगर्मी बढ़ गई थी। चुनावी तैयारी में जुट प्रत्याशियों ने अधिवक्ताओं से जनसम्पर्क कर अपने पाले में लाने का प्रयास तेज कर दिया था। बार काउंसिल की ओर से चुनाव कार्यक्रम स्थगित करने के बाद अलग-अलग पदों के लिए दावेदारी करने वाले प्रत्याशियों का उत्साह कम हो गया है। एल्डर कमेटी की ओर से बैठक कर चुनावी तिथि घोषित करने का दावा किया जा रहा था। एल्डर कमेटी के सदस्य विजयशंकर त्रिपाठी ने बताया कि जूबाए सह...