सीतापुर, नवम्बर 10 -- बिसवां, संवाददाता। थाना सकरन के ग्राम सुकेठा निवासी व अधिवक्ता रामकिशोर पुत्र परशुराम ने क्षेत्राधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उसके बहनोई की मृत्यु हो गई थी वह मिट्टी में शामिल होने के लिए परिवार सहित गया हुआ था। घर पर उसकी पत्नी और छोटे बच्चे थे। इसी बीच शराब पीकर आए एक युवक ने उसकी पत्नी से साथ गाली गलौज की। विरोध करने पर जान से मारने के लिए दौड़ा लिया। पत्नी किसी तरह भागकर घर में घुसकर अपनी जान बचाई। अधिवक्ता जब अंतिम संस्कार से वापस आया तो पत्नी ने मामले की जानकारी दी । अधिवक्ता ने युवक से अपनी गैर मौजूदगी में पत्नी के साथ अभद्रता, गाली गलौज व मारपीट करने की कोशिश को लेकर नाराजगी जताई। जिस पर आरोपी ने अधिवक्ता व उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। अधिवक्ता राम किशोर ने पुलिस क्षेत्राधिका...