चाईबासा, अप्रैल 26 -- चाईबासा, संवाददाता। चाईबासा बार एसोसिएशन के अधिवक्ता समेत उनके परिवार के लोगों के साथ जानलेवा मारपीट करने वाले तीन आरोपियों ने शुक्रवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में सरेंडर किया। इसमें दो महिला शामिल हैं। अदालत ने तीनों का न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया है। न्यायालय में सिलेंडर करने और जेल जाने वालो में सदर थाना अंतर्गत न्यू कॉलोनी नीमडीह निवासी श्रीकांत पोद्दार, पार्वती पोद्दार और रिया पोद्दार उर्फ़ रिया पाल शामिल है। उक्त लोगों के खिलाफ अधिवक्ता अमित कुमार आयकत द्वारा 24 अक्टूबर 2022 को सदर थाना में जानलेवा मारपीट करने का मामला दर्ज कराया गया था। दर्ज मामले में बताया गया था कि 24 अक्टूबर 2022 को उसके पड़ोसी श्रीकांत पोद्दार, रिया पोद्दार और पार्वती पोद्दार ने मिलकर उनकी पत्नी संध्या आयकत ...