अररिया, अगस्त 19 -- अररिया। विधि संवाददाता जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार सिंह के निधन पर सोमवार को जिला बार एसोसिएशन मुख्य हॉल में शोकसभा आयोजित की गई। यह शोकसभा जिला बार एसोसिएशन व जिला अधिवक्ता संघ के संयुक्त तत्वावधान में हुई, जिसकी अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने की। शोकसभा में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तपन बनर्जी, महासचिव छंगूरी मंडल, जिला बार एसोसिएशन के महासचिव खगेन्द्र प्रसाद यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण मोहन सिंह, मो. हासिम, के.एन. विश्वास, मो. मुजाहिद हुसैन सहित दर्जनों वरिष्ठ व युवा अधिवक्तागण शामिल हुए। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। संयुक्त सचिव श्रवण कुमार झा ने बताया कि अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह का निधन 13 अगस्त को दिन में 11 बजे हुआ था। ...