फतेहपुर, फरवरी 22 -- बिंदकी,संवाददाता। अधिवक्ताओं ने न्यायिक काम से विरत रहते हुए हाथों में काली पट्टी बांधकर जमकर प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। अधिवक्ता विरोधी एक्ट वापस करने की मांग की गई, कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अधिवक्ताओं के खिलाफ एक साजिश की जा रही है, यह बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शुक्रवार को तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने हाथ में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की गई। बाद में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी को सौंपा गया। जिसमें बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा एडवोकेट एक्ट अमेंडमेंट एक्ट 2025 में अमेंडमेंट किए गए हैं। जो पूर्णता अधिवक्ता विरोधी हैं और सरकार की अधिवक्ता दमनकारी नीति ...