मऊ, फरवरी 19 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। अधिवक्ता विधेयक बिल में संशोधन को लेकर घोसी तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं में गहरी नाराजगी है। अधिवक्ताओं ने इस विधेयक के खिलाफ मंगलवार को काली पट्टी बांधकर तहसील परिसर का चक्रमण कर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने इस बिल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित मांग पत्र एसडीएम को सौंपकर संशोधन को वापस लेने की मांग की। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल मिश्र ने कहा कि इस विधेयक के प्रावधानों से उनके पेशेवर अधिकारों और स्वतंत्रता पर गंभीर संकट आ सकता है। महामंत्री राजेश कुमार सोनकर ने कहा कि इस विधेयक के जरिये सरकार अधिवक्ताओं के अधिकारों में अत्यधिक हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रही है, जिससे न्यायपालिका की स्वतंत्रता भी प्र...