रामपुर, मई 15 -- नवागत जनपद न्यायाधीश भानु देव शर्मा ने कहा कि अधिवक्ता वादकारियों को ईमानदारी से न्याय दिलाएं। वह बार सभागार में आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बार और बेंच एक ही रथ के दो पहिए हैं। दोनों को वादकारी के हित में काम करना चाहिए। इससे पहले बार अध्यक्ष सतनाम सिंह मट्टू ने जनपद न्यायाधीश का बार सभागार में पहुंचने पर स्वागत किया और अधिवक्ताओं की समस्याओं से अवगत कराया। संचालन महासचिव ठाकुर कौशलेंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर सतीश चंद्र गुप्ता, प्रमोद जैन, ठाकुर पृ़थ्वीभान सिंह, जमीर रिजवी, रहीस अहमद, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...