लोहरदगा, अक्टूबर 29 -- लोहरदगा, संवाददाता।जिला अधिवक्ता लिपिक संघ के चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की अंतिम सूची बुधवार को चुनाव अधिकारी लाल धर्मेंद्र देव के द्वारा जारी की गई। इसमें अध्यक्ष पद के लिए दो, उपाध्यक्ष के लिए एक, कोषाध्यक्ष, सचिव और सह सचिव के लिए दो-दो और कार्यकारिणी सदस्य के लिए चार सदस्यों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। जिसमें उपाध्यक्ष को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया। साथ ही कार्यकारिणी के चार सदस्य होने के कारण कार्यकारिणी के भी चारों सदस्यों को निर्वाचित घोषित किया गया है। बाकी बचे प्रत्याशियों के लिए 31 अक्तूबर को जिला अधिवक्ता संघ के सेमिनार हाल में चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। चुनाव अधिकारी जिला अधिवक्ता संघ के सह सचिव प्रशासनिक लाल धर्मेंद्र देव को बनाया गया है। जिनकी देखरेख में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो...