बिहारशरीफ, नवम्बर 17 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। अधिवक्ता लिपिक संघ के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण प्रसाद का निधन रविवार की रात में हो गया। सोमवार को हिलसा अधिवक्ता संघ भवन में उनका शव लाया गया। यहां सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस वजह से अधिवक्ताओं व लिपिक संघ के लोगों ने खुद को न्यायिक कार्य से दूर रखा। इस वजह से कई लोगों को बिना काम कराये लौटना पड़ा। श्रद्धांजलि देने वालों में सुधांशु कुमार, ललन प्रसाद, श्याम प्रसाद, सच्चिदानंद सिन्हा, कलिंदर प्रसाद, विजय शर्मा, भोली कुमार, रविन्द्र कुमार, मनमोहन मेहता, इंद्रजीत चक्रवर्ती, कृष्ण कुमार, युगल यादव, मितेन्द्र कुमार, दिलीप कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद, शिवकुमार, स्वामी सहजानंद, नागेन्द्र कुमार आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...