मोतिहारी, अप्रैल 14 -- मोतिहारी, हन्दिुस्तान संवाददाता। शक्षिाविद सह समाजसेवी कौशल किशोर सिंह ने बिहार स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा से बिहार स्टेट बार काउंसिल के कार्यालय कक्ष में मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। उन्होंने लॉ पास युवाओं के द्वारा अधिवक्ता लाइसेंस के लिए आवेदन की प्रक्रिया को सरल बनाने व कम समय में लाइसेंस नर्गित करने का मांग की। इस पर चेयरमैन ने आश्वासन दिया और कहा कि प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा । साथ ही बार काउंसिल अधिवक्ताओं के हित में अच्छे नर्णिय लेगी। ताकि आने वाले समय में अधिक से अधिक युवा अधिवक्ता पेशा को अपनाकर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए आगे आएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...