कानपुर, नवम्बर 19 -- अखिलेश दुबे प्रकरण में शामिल अधिवक्ता रोहित अवस्थी की अग्रिम जमानत अर्जी अपर जिला जज सपना त्रिपाठी ने स्वीकार कर ली है। रोहित को एक लाख के दो बंधपत्रों और इतनी ही राशि के एक निजी बंधपत्र देने के आदेश न्यायालय ने दिए हैं। किदवई नगर थाना क्षेत्र के मां सरस्वती अपार्टमेंट फेस-2 साकेत नगर निवासिनी प्रज्ञा त्रिवेदी ने कोर्ट के आदेश से वर्ष 2011 में अजय निगम आदि पर मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पौने पांच घंटे में अंतिम रिपोर्ट लगाकर मुकदमा बंद कर दिया गया था। ऑपरेशन महाकाल के दौरान पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पुर्नविवेचना शुरू की और प्रज्ञा के बयान कोर्ट में दर्ज कराए। प्रज्ञा ने अखिलेश दुबे, रोहित अवस्थी समेत कई नाम लिए थे। इसी मामले में रोहित की ओर से अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की गई। मामले में अधिवक्ता शशिकांत शुक्ला ने...