लखनऊ, फरवरी 26 -- हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में मंगलवार को न्यायिक कामकाज प्रभावित रहा। केंद्र सरकार द्वारा एडवोकेट्स अधिनियम 1961 में लाये जा रहे संशोधनों के विरोध में वकील न्यायिक कामकाज से विरत रहे। यह निर्णय यूपी बार काउंसिल के आह्वान पर लिया गया। वहीं, मीराबाई मार्ग रोड स्थित राज्य कर भवन के मुख्य द्वार पर अधिवक्ताओं ने एक दिवसीय कार्य बहिष्कार और धरना प्रदर्शन किया। सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन व टैक्स लायर्स एसोसिएशन लखनऊ ने संयुक्त रूप से अधिवक्ता एमेंडमेन्ट बिल वापस लेने की मांग रखी। सरोजनीनगर बार एसोसिएशन के सदस्यों ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। मोहनलालगंज तहसील के वकीलों ने सड़क पर उतर कर नारेबाजी और प्रदर्शन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...