जमशेदपुर, जुलाई 20 -- जमशेदपुर। जिला बार संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता युधिष्ठिर महतो 64 वर्ष का रविवार को टाटा मोटर्स अस्पताल में हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। इससे जिला बार संघ के अधिवक्ताओं ने शोक जताया है। अधिवक्ता अक्षय झा ने बताया कि, परसुडीह निवासी युधिष्ठिर महतो के पुत्र और पुत्री दूसरे शहर में रहते हैं। उनके आने पर 21 जुलाई को उनके पार्थिव शरीर को दिन के 1 बजे न्यायालय परिसर में लाया जाएगा। पुष्प एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात अंत्येष्टि स्वर्णरेखा वर्णन घाट में होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...