जामताड़ा, जुलाई 21 -- अधिवक्ता मुमताज अंसारी के आसामयिक निधन पर शोकसभा जामताड़ा,प्रतिनिधि। अधिवक्ता मुमताज अंसारी के आसामयिक निधन पर सोमवार को जामताड़ा कोर्ट स्थित अधिवक्ता संघ के सभागार में शोकसभा का आयोजन किया गया। इस दरम्यान दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत अधिवक्ता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना हुई। वहीं अधिवक्ता संघ ने कहा कि स्वर्गीय मुमताज अंसारी वर्ष 2003 से वकालत के पेशा में थे। वह अपने पीछे भारा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। बताया कि 20 जुलाई को आसनसोल के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...