वाराणसी, सितम्बर 21 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कचहरी परिसर में बीते दिनों दरोगा पर हुए हमले के मामले में वकीलों पर दर्ज मुकदमे को हटाने की मांग करते हुए अधिवक्ता शनिवार को हड़ताल पर रहे। जुलूस निकालकर नारेबाजी की। साथ ही बैठक कर चेतावनी दी कि रविवार शाम तक केस वापस नहीं हुआ तो सोमवार से न्यायिक कार्य से विरत रहकर बड़ा आंदोलन शुरू होगा। सेंट्रल और बनारस बार एसोसिएशन की ओर से घोषित कार्यक्रम के तहत शानिवार को पूरे दिन अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। बनारस बार एसोसिएशन के सभागार में आम सभा की बैठक हुई। इसमें जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि वे अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के जरिए सोशल मीडिया पर अधिवक्ताओं के खिलाफ नकारात्मक पोस्ट करा रहा है। इसकी निंदा करते हुए चेतावनी दी कि ऐसी स्थिति में लंबे आंदोलन के लिए तैयार रहें। सेंट्र...