उन्नाव, दिसम्बर 12 -- उन्नाव। अधिवक्ता पियूष सिंह लोधी के साथ पुलिसकर्मियों के द्वारा की गई मारपीट के मामले में शुक्रवार को सीजेएम के न्यायालय में तारीख पेशी पर सुनवाई हुई। न्यायालय ने सुनवाई के दौरान पत्रावली एसीजेएम प्रथम की न्यायालय में ट्रांसफर कर दी। जहां पीड़ित अधिवक्ता की ओर से सत्यापित कॉपी के लिए अधिवक्ता ने न्यायालय में आवेदन किया गया है। दही थाना क्षेत्र के तुर्कमान नगर निवासी अधिवक्ता पियूष सिंह लोधी की तरफ से सीजेएम की न्यायालय में दही थाना क्षेत्र के तत्कालीन एसएचओ अवनीश सिंह, एसआई पंकज कुमार सोनकर समेत छह लोगो के खिलाफ मारपीट करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के लिए न्यायालय ने 12 दिसंबर की तारीख नियत की थी। शुक्रवार को तारीख पेशी पर सीजेएम न्यायालय से पत्रावली एसीजेएम प्...