बस्ती, जून 2 -- बस्ती, निज संवाददाता। हर्रैया पुलिस ने अधिवक्ता को अगवा कर हत्या के मामले में पांच आरोपितों पर गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई की है। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के बैदोलिया अजायब गांव निवासी अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव को गत 24 जनवरी की रात हर्रैया थानाक्षेत्र से अगवा किया गया था। इसके बाद वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के गनेशपुर के पास हत्या कर शव को फेंक दिया गया था। इसमें अधिवक्ता के बहनोई सहित पांच आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। थाना प्रभारी हर्रैया तहसीलदार सिंह ने बताया कि आरोपी हर्रैया थाने के खम्हरिया गंगाराम निवासी रणजीत यादव, संदीप उर्फ मोनू, अनुराग उर्फ राघवेन्द्र यादव, कप्तानगंज थाने के बैदोलिया अजायब निवासी सोहित उर्फ विनय और आदित्य कुमार यादव निवासी किशुनपुर थाना हर्रैया के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। सभी आरोपी जिला जे...