कोडरमा, जुलाई 9 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया स्थित चित्रगुप्तनगर निवासी वरीय अधिवक्ता बीरेंद्र कुमार सिन्हा (बीरू बाबू) का निधन रांची में इलाज के दौरान सोमवार की देर रात करीब एक बजे हो गया। वे लगभग 62 वर्ष के थे। उनके निधन की खबर से कोडरमा अधिवक्ता संघ में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर झुमरी तिलैया स्थित उनके आवास पर लाया गया, जहां परिजनों, शुभचिंतकों और अधिवक्ताओं ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दुखद अवसर पर कोडरमा बार एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष जगदीश सलूजा की अध्यक्षता में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। सभा का संचालन महासचिव मनीष सिंह ने किया। अधिवक्ताओं ने दिवंगत बीरेंद्र सिन्हा को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। शोकसभा में वक्ताओं ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि वे एक मृदुभ...