धनबाद, जुलाई 21 -- धनबाद धनबाद बार एसोसिएशन के सदस्य वरीय अधिवक्ता बटेश्वर झा के निधन पर बार एसोसिएशन और विद्यापति समिति ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। बटेश्वर झा का निधन दो दिन पूर्व इलाज के दौरान हो गया था। अधिवक्ता का पार्थिव शरीर शनिवार को बार एसोसिएशन में अंतिम दर्शन के लिए लाया गया था, जहां अधिवक्ताओं के साथ-साथ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमरेंद्र सहाय, पूर्व महासचिव जितेंद्र कुमार, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी एवं न्यायिक पदाधिकारी ने भी श्रद्धांजलि दी। विद्यापति समिति के अध्यक्ष एसके मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी शोक प्रकट किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...