मऊ, दिसम्बर 10 -- मऊ, संवाददाता। उ.प्र. बार कौंसिल के आगामी जनवरी माह में होने वाले चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। इस क्रम में बुधवार को आल इंडिया बार कौंसिल और उ.प्र. बार कौंसिल के सदस्य श्रीनाथ त्रिपाठी ने दीवानी कचहरी में प्रेसवार्ता किया। पत्रकार वार्त के दौरान आल इंडिया बार कौंसिल और उ.प्र. बार कौंसिल के सदस्य श्रीनाथ त्रिपाठी ने कहा अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाना नितांत आवश्यक है। इसका ड्राफ्ट हम लोगों के प्रयास से बार कौंसिल के माध्यम से सरकार को लागू करने के लिए भेजा जा चुका है। इस एक्ट को कर्नाटक और राजस्थान की पूर्ववर्ती सरकार ने लागू किया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में इसे लागू कराने का आश्वासन दिया। बार कौंसिल में रजिस्ट्रेशन के पूर्व अधिवक्ताओं की एआईबी परीक्षा कराने को सही ठहराते हुए कहा कि इससे वकीलों में पढ़ने की ...