मऊ, दिसम्बर 16 -- मऊ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य प्रशांत सिंह अटल का आगमन मंगलवार को मऊ जिले में हुआ। इस दौरान उन्होंने सिविल कोर्ट, कलेक्ट्रेट और तहसील परिसर पहुंचकर अधिवक्ताओं से सम्पर्क करके उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल किया। इस दौरान पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाना नितांत आवश्यक है। इसका ड्राफ्ट हम लोगों के प्रयास से बार कौंसिल द्वारा सरकार को लागू करने के लिए भेजा गया है। साथ ही साथ उन्होंने अधिवक्ताओं को अन्य सुविधाओं के लिए अपने प्रयासों का हवाला देते हुए इसे लागू कराने का वादा किया।उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के 25 सदस्यों के चुनाव को लेकर मतदान आगामी 16 जनवरी से 31 जनवरी तक होगा। मऊ जिले में मतदान 27 व 28 जनवरी को होगा। इस चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की भाग दौ...