उन्नाव, नवम्बर 24 -- उन्नाव । हत्या के प्रयास मामलें में अधिवक्ता व उसके भाई को अभियुक्त बनाने के बाद कोर्ट में हाजिर न कर पाने वाले विवेचक से न्यायालय से स्पष्टीकरण देने के लिए कहा था। विवेचक ने स्पष्टीकरण देने के लिए न्यायालय से सोमवार तक का समय मांगा था। सोमवार को विवेचक के स्पष्टीकरण के लिए न्यायालय में इंतजार होता रहा, लेकिन शाम छह बजे तक वह कोर्ट नहीं पहुंचे। दही थाना क्षेत्र के बीट नंबर दो में तैनात सिपाही धर्मेंद्र व सोविक की तहरीर पर तुर्कमान नगर निवासी अधिवक्ता पियूष सिंह लोधी व उसके भाई शिवम लोधी समेत पूरे परिवार को थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत सुसंगत धाराओं में आरोपित बनाया था। अधिवक्ता पियूष ने दही थाना एसओ अवनीश व पुलिसकर्मियों पर थाने में मारपीट करने का आरोप लगाया था। 18 नवंबर मंगलवार को विवेचक पवन कुमार सोनकर अभियुक्...