औरंगाबाद, जून 1 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वरीय अधिवक्ता दयापात्र सिंह के निधन पर शनिवार को अधिवक्ता संघ भवन में शोक सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में यह आयोजन किया गया। सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि दयापात्र सिंह ने 1996 में अधिवक्ता संघ के सदस्य के रूप में अधिवक्ता पेशा की शुरुआत की तथा आजीवन समर्पित रहे। पूर्व अध्यक्ष इंद्रदेव यादव, प्रो. दिनेश प्रसाद, जयकृष्ण सिंह, प्रभात सिंह, उच्च न्यायालय अधिवक्ता सुनील कुमार, अधिवक्ता कल्याण समिति अध्यक्ष रामाश्रय पांडेय, सचिव अजीत कुमार सिंह ने बताया कि वे सरल और सहज स्वभाव के धनी थी। अधिवक्ता मधुरेन्द्र सिंह, शक्ति मेहता, सुरेंद्र मेहता, गिरजेश नारायण सिंह, शिवम सिंह, आलोक कुमार, यशवंत कुमार ने बताया कि वे संघ के विकास में हमेशा प्रयासरत रहे। दो मिनट का ...