वाराणसी, सितम्बर 22 -- वाराणसी, संवाददाता। पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच उपजे गतिरोध के समाप्त होने पर एक सप्ताह बाद सोमवार से कचहरी में कामकाज सामान्य हुआ। इससे पहले सेंट्रल और बनारस बार एसोसिएशन की संयुक्त आम सभा बनारस बार एसोसिएशन के सभागार में हुई। इसमें पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में हुए निर्णयों की जानकारी देने के साथ हड़ताल खत्म करने की घोषणा हुई। बैठक में शामिल हुए बार पदाधिकारियों ने बताया कि पुलिस कमिश्नर ने विवाद का पटाक्षेप करने की पहल करते हुए मजिस्ट्रियल जांच कराने का भरोसा दिया। इस बीच अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे में गिरफ्तारी तथा उत्पीड़नात्मक कार्रवाई नहीं करने का भी आश्वासन दिया। बीते दिनों बड़ागांव और भेलूपुर थाना क्षेत्र में हुई घटना की जांच कराने पर भी सहमित बनी। आम सभा में आपस में प्रेम और सौहार्द बना...