वाराणसी, अगस्त 13 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। ट्रेन में यात्रा के दौरान संदिग्ध हालात में अधिवक्ता पुत्र के लापता होने के बाबत केस दर्ज करने की मांग करते हुए अधिवक्ताओं ने कैंट स्टेशन स्थित जीआरपी थाने पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। इसके बाद उच्चाधिकारियों के आदेश पर अपहरण और फिरौती का मुकदमा दर्ज कर लिया। सारनाथ थाना क्षेत्र के आशापुर निवासी अधिवक्ता वीर बहादुर सिंह ने बताया उनका 20 वर्षीय पुत्र विमल सिंह लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग का छात्र है। वह 23 जुलाई को सुबह वाराणसी-लखनऊ शटल एक्सप्रेस से लखनऊ जा रहा था। ट्रेन छूटने के बाद अंतिम बार सुबह 6.06 बजे उसकी परिजनों से बात हुई। इसके बाद विमल का मोबाइल बंद हो गया। अगले दिन उनकी तहरीर पर गुमशुदगी की सूचना दर्ज हुई। उन्होंने बताया कि गत 30 जुलाई को एक व्यक्ति ने ...