बाराबंकी, जनवरी 30 -- सिरौलीगौसपुर। साथी के पुत्र से मारपीट के आरोपियों पर कार्रवाई न होने से नाराज़ अघिवक्ताओं का आक्रोश गुरुवार को फूट पड़ा। सिरौलीगौसपुर तहसील के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुए मुख्य गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची ज्वाइंट मजिस्ट्रेट काव्या सी से अधिवक्ताओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जताई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। मसौली थाने की सआदतगंंज पुलिस चौकी क्षेत्र के भोंहरा कला निवासी अधिवक्ता प्रमोद शुक्ला के पुत्र अंकुश के साथ मारपीट हुई थी। थाने में दी गई तहरीर में अंशुल ने कहा था कि मंगलवार की शाम गांव के ही विशाल पांडेय ने पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी की और फिर उसे मारापीटा। मारपीट की घटना में विशाल का सिर फट गया था। मारपीट में अंकुश को भी चोटें आई थी। घायल ...