जमशेदपुर, सितम्बर 5 -- अधिवक्ता वैधनाथ उपाध्याय उर्फ पप्पू उपाध्याय पर हमले के खिलाफ जिला बार एसोसिएशन के सदस्य आक्रोशित हैं। गुरुवार को काला बिल्ला लगाकर काम किया। दूसरी ओर, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महासचिव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन दिया। अधिवक्ताओं ने एसएसपी से कहा कि भविष्य में ऐसी घटना न हो। एसएसपी ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होगी। मालूम हो कि भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सह अधिवक्ता पर चार-पांच दिन पूर्व जानलेवा हमला हुआ था। हमले में अधिवक्ता जख्मी हो गए थे। हालांकि, अधिवक्ता से मारपीट की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया था। लेकिन उत्पाती लोगों द्वारा राह चलते किसी पर हमला करने से की घटना से अधिवक्ता आक्रोशित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...