गंगापार, मई 9 -- तहसील के अधिवक्ता विनीत कुमार सिंह के ऊपर हुए हमले के मामले में पुलिस ने तीन महिला समेत सात नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अधिवक्ता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। सोरांव के रैया गांव निवासी विनीत कुमार सिंह तहसील में विधि व्यवसाय करते हैं। गुरुवार को घर से तहसील जाने के दौरान रास्ते में गिरधरपुर गांव के समीप पड़ोस के दलित सूर्य प्रकाश व उसका बहनोई समेत दो अज्ञात लोग घात लगाए बैठे थे। विनीत की बाइक सामने देख रोक लिया और चाकू से हमला कर दिया। विनीत लहूलुहान हो कर बाइक से नीचे गिर गए। चीख पुकार सुनकर आस पास के लोगों ने बीच बचाव के लिए पहुंच गए। घटना की जानकारी साथी वकीलों को होने पर बड़ी संख्या में वकील घटना स्थल की ओर निकल पड़े। वकीलों ...