बिजनौर, जून 12 -- छह साल पहले थाना मंडावर क्षेत्र में अधिवक्ता पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस द्वारा की गई जांच को नाकाफी मानते हुए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय अजय कुमार ने मामले में अग्रिम विवेचना करने के आदेश थाना मंडावर को दिए। बता दें कि थाना मंडावर निवासी आजम हुसैन एड. पर 26 जून 2019 को मंडावर क्षेत्र के आसिफ उर्फ शान, मौ. जावेद, अनसब, मुशफिक, परवेज, आसिफ, इरशाद, शहजाद सहित 15 -16 लोगों ने हमला कर घायल कर दिया था। पुलिस ने पीड़ित आजम हुसैन एड. व चिकित्सकों के बयान लिए बिना ही आरोपियों को अवैध लाभ पहुंचाकर हल्की धाराओं में चार्जशीट दाखिल कर दी और हमले में शामिल कुछ आरोपियों को भी क्लीन चिट दे दी। आजम हुसैन एड. ने आरोप लगाया कि हमले में आई चोटों के कारण वह 48 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांग हो चुके हैं। अधिवक्ता ने अपर सी.जे...