बिजनौर, नवम्बर 26 -- अधिवक्ता अंकुर गौड़ पर 16 नवंबर को हुए जानलेवा हमले के आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी न होने से जिले के वकीलों में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। मामले में पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई न होने के विरोध में जिला बार एसोसिएशन ने मंगलवार को बैठक कर हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया। मंगलवार को सुबह 10:00 बजे वीरेंद्र सिंह मेमोरियल बार हॉल में आयोजित बैठक में अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए घोषणा की कि जब तक अधिवक्ता अंकुर गौड़ के हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वकील अदालतों में न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। गौरतलब है कि छह दिन पूर्व अधिवक्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जजी चौक पर जाम लगाया था। उस समय पुलिस प्रशासन ने शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खुलवाया था, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी ...