प्रयागराज, दिसम्बर 5 -- अधिवक्ता विजयकांत पांडेय पर हुए कातिलाना हमले के विरोध में जिलाअधिवक्ता संघ ने विरोध जताते हुए शुक्रवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। इससे अदालतों में कामकाज नहीं हो सका। अधिवक्ताओं ने सभा करने के बाद जुलूस निकालकर सड़क पर प्रदर्शन किया। प्रशासन से ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की। अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल लागू करने की मांग की। जिला अधिवक्ता संघ के मंत्री वरुण कुमार सिंह ने कहा कि लगातार वकीलों के ऊपर हमले हो रहे हैं और प्रशासन इस पर गंभीरता से कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इन्होंने कहा कि ऐसे मामले दोबारा न हो वकीलों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...