कौशाम्बी, अप्रैल 5 -- महेवाघाट थाना क्षेत्र के तिवारी का पुरवा मजरा ढेरहा गांव निवासी शिवप्रसाद त्रिपाठी पेशे से अधिवक्ता हैं। उन्होंने बताया कि दो अप्रैल की शाम वह न्यायालय का काम समाप्त करने के बाद बाइक से घर जा रहे थे। रास्ते में हिनौता-टिकरा गांव के बीच पीछे से आए बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने वकील साहब कहकर आवाज दी। अधिवक्ता ने पीछे मुड़कर देखा तो आरोपियों ने अपनी बाइक बगल में सटा दी। इसके बाद डंडे से हमला कर दिया। शोर मचाया तो आरोपी भाग गए। महेवाघाट एसओ भानु प्रताप सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कराई जा रही है। अधिवक्ता का मेडिकल पहले ही कराया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...