प्रयागराज, सितम्बर 6 -- जिला अधिवक्ता संघ ने पुलिस आयुक्त को पत्र भेजकर पूर्व कोषाध्यक्ष अधिवक्ता अरविंद प्रताप सिंह पर हमला करने वालों की 48 घंटे के भीतर गिरफ्तारी की मांग की है। संघ के मंत्री वरुण कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व कोषाध्यक्ष अधिवक्ता अरविन्द प्रताप सिंह पर एक सितम्बर की रात लगभग 10:30 बजे यात्रिक होटल के सामने जानलेवा हमला किया गया था। हमला विपिन केसरवानी उर्फ अल्लू गैंग ने किया था। पुलिस आयुक्त को भेजे गए पत्र में संघ ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो अधिवक्ताओं को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...