प्रयागराज, सितम्बर 15 -- प्रयागराज। अधिवक्ता अरविंद प्रताप सिंह व उनके साथियों पर जानेलवा हमला और 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने वाले दो नामजद आरोपियों को पुलिस ने रविवार की देर शाम गिरफ्तार किया। सिविल लाइंस पुलिस ने दोनों आरोपी अंकित केसरवानी व उज्जवल केसरवानी को जेल भेज दिया। वहीं, नामजद मुख्य आरोपी 25 हजार इनामी विपिन गुप्ता अल्लू समेत मयंक व राहुल यादव की तलाश जारी है। कालिंदीपुरम निवासी अधिवक्ता अरविंद प्रताप सिंह व उनके अधिवक्ता साथी जेपी पांडेय व परवेज खान पर एक सितंबर की रात यात्रिक चौराहे पर हमला किया गया था। आरोपियों ने फायरिंग करते हुए 2200 रुपये नकदी लूटने के साथ ही 10 लाख रुपये रंगदारी देने की धमकी दी थी। अधिवक्ता अरविंद प्रताप सिंह की तहरीर पर दो अगस्त को सिविल लाइंस पुलिस ने खुल्दाबाद निवासी विपिन गुप्ता अल्लू, उज्जवल केसरवान...