बोकारो, जून 10 -- संगजोरि चास निवासी अधिवक्ता कमलदेव प्रसाद पर स्कूटी सवार अज्ञात हमलावरों ने पिस्टल लहराया कर दहशत पैदा करने का प्रयास किया। इस संबंध में उन्होंने सोमवार को सिटी पुलिस को लिखित शिकायत किया है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। लिखित शिकायत के अनुसार घटना रविवार रात नौ से सबा नौ बजे के बीच सिटी थाना क्षेत्र के पथरकट्टा से राम मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर घटी। अधिवक्ता सेक्टर आठ से बाइक से अपने चास स्थित घर लौट रहे थे। इस बीच स्कूटी सवार तीन बदमाश पीछा करते हुए उन्हें टारगेट कर पिस्टल लहराने लगे। किसी प्रकार बाइक की गति बढ़ा कर वो सिटी थाने पहुंचकर मौखिक सूचना दी। इसके बाद सोमवार को लिखित शिकायत की गई। घटना से अधिवक्ता व उनका परिवार दहशत में है। इधर वरीय अधिवक्ता रंजित गिरी ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस से माम...