गाजीपुर, सितम्बर 16 -- जमानियां। बार एसोसिएशन जमानियां की बैठक सोमवार को अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वाराणसी में अधिवक्ता शिवप्रताप सिंह पर पुलिस द्वारा किए गए बर्बर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की गई। इस घटना को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। बैठक के बाद अधिवक्ताओं ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार अवनीश कुमार को सौंपा। ज्ञापन में दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल बर्खास्त करने, उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की गई। अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं अधिवक्ताओं की गरिमा के खिलाफ हैं और शासन को सख्त कदम उठाना चाहिए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। बैठक में मेराज हसन, उमाकांत, फैसल होदा, अंश बहादुर सिंह, मिथिलेश प्रताप सिंह सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...