प्रयागराज, अगस्त 25 -- सिविल लाइंस में एक अधिवक्ता को रॉड से हमला कर लहूलुहान कर दिया गया। अधिवक्ता ने मो. शरिक, अमिर, टूडू व उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। साउथ मलाका निवासी अधिवक्ता मोहसिन सिद्दीकी उर्फ अनिश की तहरीर के मुताबिक वह 20 अगस्त की शाम लगभग सात बजे कटरा से मुवक्किल से मिलकर घर लौट रहे थे। लोकसेवा आयोग चौराहे के पास मोहम्मद शारिक, आमिर, टूडू और उनके दो साथियों ने रोक लिया और रॉड से हमला कर दिया। आसपास के लोगों के पहुंचने पर आरोपी भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...