हाजीपुर, अप्रैल 21 -- बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर के चकसिकंदर मंसूरपुर के अधिवक्ता द्वारा जिला परिषद् सदस्य के ससुर एवं अन्य के विरुद्ध एफआईआर कराने के दो दिन बाद अधिवक्ता के विरुद्ध काउंटर केस किया गया। मामले में चकजैनब गांव के ठेकेदार नीतीश कुमार ने अधिवक्ता के विरुद्ध रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। श्री कुमार ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि चकसिकंदर कल्याणपुर गांव में सड़क मरम्मती का कार्य कर रहा था, कि अधिवक्ता दो-दो सवार चार-पांच मोटरसाइकिल से आए। अधिवक्ता बाइक से उतरकर गाली देते हुए कहा कि बिना मुझसे मिले काम कैसे कर रहे हो, दस प्रतिशत मुझे देना होगा तब काम होगा। मैं अपने शुभचिंतकों के साथ उनके यहां गए तो पांच लाख रंगदारी की मांग की। मैं सामान खरीदने के लिए जेब में रखा तीस हजार रुपया दे दिया। दूसरे दिन शाम को बाजार गया तो सन्नी ...