शामली, मार्च 20 -- जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अधिवक्ता विरेन्द्र सिंह पर दर्ज मुकदमे का विरोध किया। साथ ही उन्होने अधिवक्ता द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। बुधवार को दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कि गत 7 मार्च को वरिष्ठ अधिवक्ता विरेन्द्र सिंह निवासी गांव ढिढाली के खिलाफ झूठे प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली पुलिस द्वारा संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिससे अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। अधिवक्ताओं के द्वारा धरना प्रदर्शन किए जाने के बावजूद भी पुलिस द्वारा अधिवक्ता की ओर से दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज नही किया गया। उन्होने डीएम से मामले में जांच कराकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने की मांग की। इस अवसर पर अध्यक्ष राजपाल सिंह एडवोकेट, जसपाल राणा, रूपेश शर्मा, महेन्द्र सिंह, प्...