सहारनपुर, जुलाई 6 -- सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में एक अधिवक्ता पर मुकदमा वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इतना नहीं, आरोप है कि आरोपियों ने सरेराह तमंचा तानकर गाली-गलौच की। पीड़ित की तहरीर पर दो नामजद सहित पांच अज्ञात के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली सदर बाजार में दर्ज कराए मामले में अधिवक्ता अंकित चौधरी ने बताया कि सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। प्रैक्टिस कर कचहरी से अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में कार में सवार पांच लोगों ने रोक लिया। उनमें से दो लोगों ने अधिवक्ता की कनपटी पर तमंचा रखकर धमकाया कि मुकदमे में अब कोई कार्रवाई की तो जान से मार देंगे। अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा चुकी हैं। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को जान...