लखनऊ, अगस्त 20 -- लखनऊ, संवाददाता। दुबग्गा में मंगलवार की शाम दबंगों ने एक अधिवक्ता पर लाठियों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया और सिर में तमंचा सटा कर 10 हजार की नकदी लूट ली। वारदात अंजाम देकर हमलावर भाग निकले। पीड़ित अधिवक्ता ने छह लोगों पर केस दर्ज कराया है। बाजनगर निवासी अधिवक्ता शानू अली के मुताबिक वह कल शाम हरदोई रोड पर शिफा हास्पिटल के पास मौजूद थे। हाजी कॉलोनी निवासी हवलदार, उसके पुत्र आरिफ व आसिफ, जब्बार व उसके बेटे मुन्ना और नावेद ने लाठियों से हमला कर दिया। पीटकर उसे जमीन पर गिरा दिया। आरोप है कि हमलावरों ने सिर में तमंचा सटा कर जान से मारने की धमकी दी और उसकी जेब से 10 हजार नकदी भी छीन ली। आरोप है कि हमलावरों ने यह भी धमकी दी, कि यदि वह पुलिस से शिकायत करेगा तो उसको जान से मार देंगे। घबराए अधिवक्ता ने उक्त लोगों के ...