प्रयागराज, जुलाई 16 -- सिविल लाइंस चौराहे पर अधिवक्ता और उनके साथी पर जानलेवा हमला कर नकदी लूटने के मामले में एक और आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपित साजेब खां निवासी ताशकंद मार्ग को सिविल लाइंस बस अड्डे के पीछे मस्जिद तिराहे के पास से पकड़ा। इस मामले में दो आरोपित पहले ही जेल जा चुके हैं। सलोरी निवासी अधिवक्ता अभिषेक तिवारी ने एफआईआर दर्ज कराई थी कि 20 मई की रात वह अपने दोस्त देवेंद्र शुक्ला के साथ निमंत्रण से लौट रहे थे। सिविल लाइंस चौराहे के पास देवेंद्र शुक्ला के परिचित राहुल सिंह परिहार अपने पांच साथियों के साथ आया। देवेंद्र पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। अभिषेक तिवारी ने बीच-बचाव किया, तो उस पर भी पिस्टल की मुठिया से हमला किया। आरोप है कि जेब में रखे 3750 रुपये और उनके मित्र ...