अयोध्या, अक्टूबर 6 -- अयोध्या संवाददाता। विजयदशमी को दुर्गा प्रतिमाओं विसर्जन जुलुस के दौरान अधिवक्ता आपक सिंह पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत चार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से वारदात में प्रयुक्त बाइक,पिस्टल व तमंचा तथा कारतूस बरामद किया है। रविवार को एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रकरण में घायल के भाई बृजेश सिंह ने तीन सगे भाइयों समेत पांच को नामजद करते हुए सात-आठ के खिलाफ दर्ज कराई थी। विवेचना में जुटी अयोध्या कोतवाली पुलिस ने साक्ष्य और तथ्यों के आधार पर सर्विलांस व स्वॉट टीम के साथ संयुक्त टीम ने नामजद मुख्य आरोपी मोहित पांडेय,उसके भाई धर्मवीर पांडेय निवासीगण लवकुश नगर,सूरज निषाद निवासी रामघाट हाल्ट और विवेचना के दौरान परकास में आये अताउल्लाह शाह निवासी हैबतपुर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से व...