प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 24 -- रास्ते के पुराने विवाद को लेकर हुई मारपीट में तमंचे से फायरिंग कर जानलेवा हमला कर अधिवक्ता और उसकी बहन को गंभीर घायल करने के मामले में पुलिस ने पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। उसी मामले के मुख्य आरोपित पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से तमंचा, कारतूस बरामद किया। विधिक कार्रवाई करने के बाद पुलिस दोनों को न्यायालय प्रस्तुत किया। कुंडा कोतवाली के पूरे दूलम गयासपुर गांव निवासी राजद के प्रदेश पदाधिकारी राम लखन यादव और विपक्षी प्रवीण उर्फ बच्चा के बीच रास्ते को लेकर रंजिश है। उसी विवाद को लेकर शुक्रवार शाम करीब तीन बजे मारपीट हुई तो विपक्षी ने 315 बोर के तमंचा से फायरिंग की। गोली राम लखन के बेटे अधिवक्ता राघवेन्द्र सिंह यादव की जांघ के ऊपर, राम लखन की बेटी प्रियंका यादव के पेट के ऊपर गोली लगी। ...